महाप्रबन्धक ने पांच रेल कर्मचारियों को दिये संरक्षा पुरस्कार

–मोहन लाल मीना बने माह नवम्बर के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
–लेवल क्रॉसिंग वर्क मॉनिटरिंग पोर्टल का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यालय में संरक्षा-समयपालनता समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान महाप्रबन्धक ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित पांच रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में एस.पी पाल लोको पायलट प्रयागराज मण्डल, पी. मण्डल को लोको पायलट प्रयागराज मण्डल, लकी कुमार लोको पायलट गुड्स झॉसी मण्डल, शुभम यादव ट्रैक मेन्टेनर मानिकपुर प्रयागराज मण्डल एवं मोहन लाल मीना पद ट्रैक मेन्टेनर शोलाका आगरा मण्डल शामिल हैं। मोहन लाल मीना को माह नवम्बर के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

इस दौरान महाप्रबंधक सतीश कुमार ने लेवल क्रासिंग वक्र्स मानिटरिंग पोर्टल का शुभारम्भ भी किया। इस पोर्टल के माध्यम से समपार फाटकों से सम्बंधित कार्यों, रखरखाव तथा फाटकों के संरक्षा स्तर की निगरानी अत्यंत प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।

Related posts

Leave a Comment