महाप्रबंधक सतीश कुमार ने स्टेशन के पुनर्विकास योजना की समीक्षा की

प्रयागराज। महाप्रबंधक  सतीश कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे  के प्रमुख विभागाध्यक्षों, प्रयागराज डिवीजन और मुख्यालय के अधिकारियों की टीम के साथ स्टेशन पुनर्विकास योजना की समीक्षा की।
बैठक के दौरान पुनर्विकास योजना के अंतर्गत प्रयागराज स्टेशन पर  मुख्यतः स्टेशन बिल्डिंग, कोंकोर्स, स्काई वाक, एफओबी के साथ रैंप की सुविधा, स्टेशन हेतु स्थान की उपलब्धता तथा लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स आदि कार्यों की रूपरेखा की समीक्षा की गई। इस कार्य  ईपीसी निविदा  08.08.2022 को खोली गई। इसकी कुल लागत कुल रु. 789.94 करोंड़ है।
महाप्रबंधक  ने कुम्भ 2025 के दृष्टिगत सम्बंधित पुनर्विकास सम्बन्धी कार्यों को समय से एवं प्रभावी तरीके से पूर्ण कराने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रयागराज जंक्शन के लिए प्रस्तावित योजना के तहत माघ, कुंभ और महाकुंभ मेला अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों के यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक सुविधा पर विशेष ध्यान जाएगा।
महाप्रबंधक  सतीश कुमार ने कहा कि यह स्टेशन नगर का केंद्र होगा इसलिए इसकी सुविधाएँ नागरिकों की आकान्छाओं, ग्राहकों की सुविधाओं तथा नगर की परम्परों को समाहित किये हुए होना चाहिए। शहर और आस-पास के स्थानों के विकास के अनुरूप ही स्टेशन पर विकास होना चाहिए, ताकि यह दीर्घकालिक आधार पर जनता की आकांक्षा को पूरा करने में सक्षम रहे।

Related posts

Leave a Comment