महाप्रबंधक कार्यालय परिसर प्रयागराज में सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर श्री डी. के. सिंह,  एसडीजीएम के मार्गदर्शन में अरावली सभा कक्ष, महाप्रबंधक कार्यालय परिसर प्रयागराज में एक सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय भ्रष्टाचार का विरोध करेंराष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” “Say no to corruption; commit to the Nation” है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री राम हित, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सतीश कुमार, महाप्रबंधक ने की और सभी विभागों के पीएचओडी/सीएचओडी ने भाग लिया ।

अपने उद्घाटन भाषण में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एसडीजीएम) श्री डी.के. सिंह ने कहा कि सतर्कता जागरूकता के इस सप्ताह के दौरान हम सभी मंडलों में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को नैतिकता  के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने पीआईडीपीआई शिकायतों के संबंध में सीवीसी द्वारा जारी वीडियो दिखाया ।

श्री सतीश कुमार, महाप्रबंधक ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जो काम किसी एजेंसी से जांच कराए जाते हैं, यदि सही ढंग से किए जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम सीवीसी द्वारा कहे गए पहले वाक्य यानी “ भ्रष्टाचार का विरोध करें” का पालन करते हैं तो दूसरे वाक्य यानी “राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” को करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके निरीक्षण में सब कुछ शत-प्रतिशत ठीक होना चाहिए |

अपने सम्बोधन में श्री राम हित, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), मुख्य वक्ता ने सीवीसी की स्थापना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 2 वर्षों से अधिक समय तक उत्तर मध्य रेलवे के महानिदेशक लेखापरीक्षा का कार्यभार संभालने पर बहुत गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने शरीर को साफ करते हैं वैसे चरित्र की सफाई पर भी जोर देनी चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि हमें बाहर से नहीं अंदर से भ्रष्टाचार न करने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में किए गए व्यापक बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त की।

विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भी रेलवे की नैतिकता और स्वच्छ कार्यप्रणाली से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये।

श्री इंद्र जीत कटियार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इससे पहले एनसीआर की काउंट्स और गाइड टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें महाप्रबंधक और एनसीआर के सभी पी/सीएचओडी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment