महाप्रबंधक एनसीआर द्वारा ट्रैक मशीन व कंक्रीट स्लीपर प्लांट का वार्षिक निरीक्षण किया गया

प्रयागराज । प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रैक मशीन सेन्ट्रल पीरियोडिकल ओवरहॉलिंग कारखाना व कंक्रीट स्लीपर प्लांट, प्रयागराज का वृहद निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ट्रैक मशीन सीपीओएच कारखाना का निरीक्षण किया इस दौरान सीएसएम टेम्पिंग यूनिट, एक्सल ज्योमेट्री, व्हील ट्रोली, स्टोर रूम आदि संबंधित तकनीकिया का गहन अवलोकन किया गया I

इस दौरान महाप्रबंधक श्री कुमार ने कार्यशाला द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का विश्लेषण किया और कार्यरत स्टाफ व पर्यवेक्षको के ज्ञान को भी परखा और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए I निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्कशॉप के विभिन्न अनुभागों में हो रहे तकनीकी कार्यों की गहनता से जाँच की एवं वहाँ पर हो रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। महाप्रबन्धक  ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु अपने अनुभवों को साझा किया तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यकुशलता में सुधार हेतु समुचित निर्देश दिये। निरीक्षण उपरान्त कारखाना परिसर में पौधारोपण भी किया।

इसके उपरान्त महाप्रबंधक श्री कुमार द्वारा प्रयागराज स्थित कंक्रीट स्लीपर प्लांट का वार्षिक निरीक्षण किया I इस दौरान स्लीपर की गुणवता, वाटर टेंक, स्लीपर प्रयोगशाला, स्लीपर क्रेन, आदि का सघन निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक  ने स्लीपर निर्माण में होने वाली विभिन्न क्रियाकलापों जैसे मोल्ड निरीक्षण, फिक्सिंग आफ एम.सी.आई. इन्सर्ट, एच.टी.एस. वायर का प्रि-स्ट्रेसिंग, कन्क्रीटिंग एवं स्टीम क्यूरिंग का भी निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक  ने बताया कि स्लीपर प्लांट का फर्श समतल होना चाहिए एवं साइड में पाथ-वे क्लीयर होना चाहिए। महाप्रबन्धक  ने प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।     महाप्रबंधक  द्वारा कंक्रीट स्लीपर प्लांट कर्मचारी व पर्यवेक्षको के ज्ञान को भी परखा और अच्छा करने का निर्देश दिए I

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विधुत इंजिनियर,  सतीश कोठारी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी  अवधेश कुमार, प्रधान मुख्य इंजीनियर  एस.के.मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक  नवीन कुमार, महाप्रबंधक सचिव  अजय सिह सहित अन्य मुख्य वरीय अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे I

Related posts

Leave a Comment