महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने साप्ताहिक सुरक्षा एवं समयपालन बैठक आयोजित की।

महाप्रबंधक  ने होली पर्व को लेकर तैयारियों पर चर्चा की

 

आगामी त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर हाई विज़िबल पुलिसिंग होगी- महानिरीक्षक 

 

प्रयागराज।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  प्रमोद कुमार ने आज जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साप्ताहिक संरक्षा एवं समयपालन बैठक की। आगरा, प्रयागराज और झांसी के मंडल रेल प्रबंधक  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। प्रारंभ में महाप्रबंधक ने प्रयागराज छिवकी यार्ड रीमॉडलिंग के सफल क्रियान्वयन  पर अधिकारियों की टीम को बधाई दी। टीम का नेतृत्व करने वाले मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण  शरद मेहता ने बताया कि रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जल्द ही नैनी-छिवकी तीसरी लाइन का निरीक्षण करने के लिए प्रयागराज का दौरा करेंगे। सीआरएस से अनुमति मिलने के बाद इस नई लाइन पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी  मनीष गुप्ता ने हाल ही में समाप्त हुए संरक्षा अभियान के निष्कर्षों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है।

 

समयपालन पर चर्चा करते हुए, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक  बिप्लव कुमार ने बताया कि मार्च के पहले दस दिनों में बुनियादी ढांचे के विस्तार कार्यों के अलावा, अलार्म चेन पुलिंग के कारण उत्तर मध्य रेलवे में ट्रेन की समयपालन प्रभावित हुई। महाप्रबंधक   प्रमोद कुमार ने निर्देश दिए कि अलार्म चेन पुलिंग  में शामिल दोषियों से सख्ती से निपटा जाए। अलार्म चेन पुलिंग  प्रवण क्षेत्रों को मंडलों में चिन्हित किया जाना चाहिए और यह चिन्हीकरण स्थाई नही होना चाहिए, बल्कि यह गतिशील आधार पर किया जाना चाहिए। अलार्म चेन पुलिंग  के खतरों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल के उपयोग पर भी चर्चा की गई।

 

महानिरीक्षक /रेल सुरक्षा बल   रवींद्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से मार्च के दौरान 651 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और अपराधियों से रुपये 415515 जुर्माना वसूल किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 3196 अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था और रुपये 2498091/-  का जुर्माने की वसूली हुई थी।

श्री वर्मा ने आगे बताया कि अलार्म चेन पुलिंग  के विरुद्ध  अभियान तेज किया जाएगा और स्टेशनों पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक उदघोषणा प्रणालियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

होली के संबंध में तैयारियों के विषय पर बोलते हुए, महानिरीक्षक ने बताया कि यात्रियों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल  कर्मियों नियुक्ति की जाएगी और जीआरपी के साथ समन्वय बनाते हुए, हाई विज़िबल पुलिसिंग होगी। सामान और बैग की पूरी तरह से स्कैनिंग, पार्सल कार्यालयों की रैंडम चेकिंग, शौचालयों, कूड़ेदानों आदि की रैंडम चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा, स्टेशनों पर रैंडम फ्रिस्किंग, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखना, अवांछित भीड़ से बचना कुछ ऐसे कदम हैं जिनके लिए रेल सुरक्षा बल  को संवेदित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment