प्रयागराज । महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज – कानपुर खंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि फुट प्लेट निरीक्षण में रेल अधिकारी ट्रेन के इंजन में लोको पायलट के साथ यात्रा करते हैं। निरीक्षण में महाप्रबंधक ने लोकोपायलट के संचालन और संरक्षा प्रक्रियाओं का सूक्ष्मतापूर्वक अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग के सिग्नल और अन्य परिचालनिक इंस्टालेशन का भी जायजा लिया । महाप्रबंधक ने लोको पायलटों से रेल परिचालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कानपुर अनवरगंज स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया | इस दौरान महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं,परिचालन व्यवस्थाओं ,कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़ विभिन्न पहलुओं एवं ट्रैक मेंटेनेंस की विभिन्न यूनिट का गहनता पूर्वक अवलोकन किया | इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा सम्बंधित अधिकारीयों को विभिन्न निर्देश भी दिए गये | निरीक्षण में महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपलब्ध पीने के पानी , आर.पी.एफ.पोस्ट , यात्री प्रतीक्षालय ,प्लेटफार्म , बुकिंग कार्यालय एवं स्टेशन कि साफ-सफाई को भी व्यवस्था परखा| इसके पश्चात् महाप्रबंधक ने कूपरगंज गुड्स शेड का अवलोकन किया | निरिक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गुड्स शेड में सामान के रख-रखाव ,लोडिंग और अनलोडिंग की विस्तृत जानकारी ली ,तथा गुड्स शेड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया |
इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के साथ मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा, प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी, उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।