प्रयागराज । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी के साथ दधिकांदों मेला के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदों मेला स्थल का अपर जिलाधिकारी नगर, नगर निगम, पीडब्लूडी, बिजली विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमणकर वहां पर मेले के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व दधिकांदों मेला समिति सुलेमसराय के सदस्यों द्वारा जुलूस मार्ग पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क व नालियों की मरम्मत, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा , जिसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को गलियों की साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत, चूना छिड़काव कार्य को 1 तारीख के पूर्व ही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत के ढीले-लटकते तारों को तत्काल व्यवस्थित कराये जाने व मेले के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत व अन्य व्यवस्थायें समय से कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि दधिकांदो मेले के सकुशल आयोजन हेतु महापौर व समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुपालन किया जायेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...