महापौर ने सफाई करते हुए संदेश दिया कि यह धरोहर सभी की है इसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्त्तव्य है

प्रयागराज ।आज़ादी के 75वाँ अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फाफामऊ वार्ड संख्या 55 क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी शिवकुटी मण्डल द्वारा आयोजित भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफाई करते हुए संदेश दिया गया कि यह धरोहर हम सभी की है और इसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्त्तव्य है ।  महापौर  ने उपस्थित जनमानस से कहा- “अपने आस-पास स्वच्छ्ता बनाये रखें । सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें। अपने दिनचर्या में सामानों की खरीद में कपड़े के झोले का उपयोग करें” तथा सफाई के प्रति प्रेरित किया ।
    इस दौरान महानगर महामंत्री देवेश सिंह , मंत्री सचिन जायसवाल , पार्षद श्रीमति रिंकी यादव, शिवकुटी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री मणिशंकर शुक्ला, मंत्री  जय सिंह, जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, आनंद केसरवानी, गौरव अग्रवाल, ज्ञान मिश्र, डीपी सिंह, रोशन सिंह, विशाल शर्मा, अमित कुमार, प्रमोद शुक्ला, तेज प्रकाश मिश्र, भानु प्रकाश मिश्र, मनीषा कुशवाहा, अवधेश सिंह, दुर्गेश सिंह, महेंद्र तिवारी, धीरू केसरवानी, धीरज अग्रवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं क्षेत्रनिवासी आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment