महापौर ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई

 प्रयागराज ।  महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर्व पर दिगंबर जैन पंचायती सभा, जीरो रोड प्रयागराज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई तथा पूजन ,अर्चन किया एवं उपस्थित सभी लोगो को शुभकामनाएं दिया ।
    महापौर  ने कहा भगवान महावीर जी का जीवन सम्पूर्ण मानव समाज को सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के सुपथ पर चलने एवं प्राणि मात्र की सेवा हेतु प्रेरित करता है ।
     इस दौरान राहुल जैन,,राजेश जैन,,दिनेश जैन,,राम जी जैन, अनूप जैन, अभिषेक जैन, अमित जैन, सचिन जैन, विकास जैन, पधुमन जैन, निधि जैन, सविता जैन, रंजना जैन, अंकिता जैन आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment