प्रयागराज । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी वितरण किया जिसमें महिला कर्मचारी को साड़ी एवं पुरुष कर्मचारी को दो सफारी कपड़ा दिया साथ ही महापौर जी ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दिया व उनके स्वास्थ्य एवं समृद्धि की ईश्वर से कामना किया ।
इस अवसर पर नगर आयुक प्रयागराज रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, पर्यावरण अधिकारी उत्तम वर्मा, स्टोर कीपर अरविंद त्रिपाठी, सचिव महापौर मनोज श्रीवास्तव, नामित पार्षद अनूप मिश्रा एवं समस्त कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे ।