महापौर ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक में दिया आवश्यक निर्देश

प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने मंगलवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को संसाधन स्वच्छता के उपकरण, मास्क व सैनिटाइजर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। शहर के सभी क्षेत्रों में गली-गली, मोहल्ले में फागिंग कराई जाए, जिन क्षेत्रों में गाड़ी न जा पाए उन क्षेत्रों में साइकिल के माध्यम से फागिंग कराई जाए। शहर के किसी भी क्षेत्र में कूड़ा का जमावड़ा न होने पाए। उन्होंने जोनल अधिकारी को मॉनीटिरिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी कूड़े अड्डों और कूड़े वाले जगह पर दवा का छिड़काव कराया जाए। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले जगह पर स्वच्छ पानी के टैंकर उपलब्ध कराने, जिस पर कोरोना वायरस के लक्षण व बचने के उपाय की जानकारी भी हो, साथ ही पूरे क्षेत्र में विज्ञापन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। शहर में सभी मीट की दुकान बन्द कराये जायें। शहर की सभी मलीन बस्तियों को चिन्हित कर विशेष सफाई कराने व गंदे पानी का जमावड़ा न होने देने का आदेश दिया।
इस दौरान नगर आयुक्त प्रयागराज रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त अमरेंद्र वर्मा, पर्यावरण अधिकारी उत्तम वर्मा, सभी जोनल अधिकारी, पार्षदगण कुसुम लता, शिव कुमार, अमरजीत सिंह, फैजल खान, मुकेश भारती, मुकुल तिवारी, दीपक कुशवाहा, अजय यादव, अनीस अहमद, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भारती समेत समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment