महापौर ने किया सीवर लाइन का शिलान्यास, 5 करोड़ की लागत से बनेगी सीवर लाइन

प्रयागराज । महापौर गणेश केशरवानी ने रविवार को मलाकराज से अलोपीबाग तक 1.5 किलो मीटर लंबी सीवर लाइन का शिलान्यास किया। 5 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली सीवर लाइन से मलाकराज, बैरहना, इंद्रपुरी कॉलोनी समेत दर्जनों मुहल्लों में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।
महापौर गणेश केशरवानी ने नारियल फोड़ कर मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया। सीवर लाइन का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि इस सीवर लाइन से मलाकराज, बैरहना, इंद्रपुरी कॉलोनी के साथ कई मुहल्लों को जोड़ा जाएगा। ताकि इन मुहल्लों में बारिश के साथ आम दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके। सीवर लाइन का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विस्तरित क्षेत्र के साथ शहर के अंदर पेयजल, लाइट, नाली, सड़क, सफाई के साथ आम जन से जुड़ी हर छोड़ी बड़ी समस्या का नगर निगम द्वारा प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। जिसके लिए विस्तारित क्षेत्र जोन 8 झूंसी में लगातार जन सुनवाई भी की जा रही है। रविवार शाम झूंसी के कनिहार में जन सुनवाई में महापौर ने लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान पार्षद आकाश सोनकर, मुकेश कसेरा, रूद्र सेन जायसवाल, राघवेंद्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, दिलीप केसरवानी, अमर सिंह, सुशील सोनकर, गुलशन बेगम, मीनू पांडे, रामनाथ दुबे, राजेंद्र शुक्ला आदि बडी़ संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment