महापौर ने ओम श्री महाकालेश्वर मंदिर में भंडारे के प्रसाद का किया वितरण

प्रयागराज । श्री महाकालेश्वर मंदिर में संपन्न हुए ” श्री रामचरितमानस ” पाठ एवं भंडारा के सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, भंडारे के प्रसाद का शुभारंभ प्रयागराज मेयर गणेश केसरवानी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सावन मास में वीडीए कॉलोनी नैनी मैं परस्पर स्नेह एवं सामंजस्य की ताकत का प्रदर्शन देखने को मिला है। कार्यक्रम के प्रति आप सब की सक्रियता से मन गदगद हुआ है।आप सब का आभार व्यक्त करने के लिए मन उत्साहित हुआ तो मैं भी भोलेनाथ के भंडारे में पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया। नैनी में मुझे पहली बार यह दिखा की कॉलोनी निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए कई वर्षों से सफलतम भंडारे का आयोजन कर रहा है सभी सदस्य एवं पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर ” है जो इतिहास के रूप में शिवाजी पार्क के आने वाली पीढ़ी को हम सब देकर जाएंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में हर बार कुछ नए लोग जुड़ते हैं और कुछ पुराने दूर होते हैं, पर हमें उन्हें संभालना है जो हर कार्यक्रम में स्थिर रहते हैं, जब कि उन्हें कोई बुलाता नहीं है, वह केवल और केवल कार्यक्रम की सूचना पर ही सक्रिय हो जाते हैं।उन्हें किसी सम्मान की आशा नहीं रहती और ना ही कोई स्वार्थ रहता अगर कुछ रहता है तो शिवाजी पार्क का सम्मान जहां सब मिलजुल कर एक परिवार की तरह रहते हैं। हमें उन्हीं स्थिर लोगों को संभाल के रखना है सजोकर रखना है, उनका सम्मान करना बाकी सब आते रहेंगे जाते रहेंगे यूं ही यह सिलसिला चलता रहता एक बार पुनः मैं उन्हीं स्थिर लोगों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं प्रणाम करता हूं।अयोजक मण्डल में सुरेंद्र सिंह विशेन, मदन मोहन मिश्रा, कौशलेंश शुक्ला, सुरेश रॉय, राकेश राय, अभिषेक शुक्ला, वेद मिश्रा, उमा शंकर गुप्ता, बृजेश मिश्रा, रवि मिश्रा, आशीष सिंह, असीम द्विवेदी, कमलाकर, डॉ आशीष द्विवेदी सहित दर्जनों शिव भक्तों के सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment