महापौर द्वारा 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया

प्रयागराज । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने 21 जून 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा प्रयागराज महानगर के मीरापुर मण्डल के अंतर्गत बरगद घाट तथा चौक मण्डल के अंतर्गत स्वरूप रानी पार्क में योगाभ्यास का आयोजन किया, जिसमे वरिष्ठ पदाधिकारी, मण्ड़ल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, देवतुल्य कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रनिवासियो के साथ योग किया एवं उपस्थित लोगो को प्रेरित किया और * महापौर ने कहा- योग ने मुझे फिट के साथ हिट बनाने का कार्य किया । योग हमारे जीवन के लिए औषधि के समान है । “योग” शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा में तादात्म्य स्थापित कर व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र व सम्पूर्ण विश्व को जोड़ने का सशक्त माध्यम बना है, योग को अपने नियमित दिनचर्या में लाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना उपयोगी योगदान दें।*

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, पार्षद साहिल अरोरा, सबीना यास्मीन सिद्दीकी एवं नामित पार्षद अनूप मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा कनौजिया व शिखा खन्ना, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पूर्व प्रत्याशी अनूप अग्रवाल, उर्मिला यादव, संजना गुप्ता, मधुमिता नाथ, अंकिता बहल, राजेश अग्रवाल, रीमा गुप्ता, विवेक तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment