महापौर द्वारा शहर में मच्छर जनित बीमारियों की रोक थाम के लिये कडे़ निर्देश
प्रयागराज । उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहुत की गयी। समीक्षा बैिठक में अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव,अरविन्द राय सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पाण्डेय,अखिलेश सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह,पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार वर्मा सभी सफाई निरीक्षक जोनल सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम महापौर द्वारा शहर में मच्छर जनित बीमारियों की रोक थाम के लिये कडे़ निर्देश जारी किये गये है।
सम्पूर्ण शहर व विस्तारित क्षेत्रों में सभी सड़कों/गलियों में नाला/नालियों की सफाई,कीटनाशक का छिड़काव,फागिंग का कार्य प्रतिदिन सभी वार्डो में कराया जाय।
डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य प्रतिदिन सभी सम्बन्धित वार्डो जिनमें यह लागू है करायी जाय तथा फर्म द्वारा किये जा रहे कार्यो का पर्यवेक्षण जोनल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन किया जाय तथा इसकी रिर्पोट प्रस्तुत की जाय।
सभी वार्डो में कार्यरत नियमित सफाई कर्मचारी,संविदा कर्मचारी व आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित की जाय।
ऐसे कर्मचारी जो वार्डो में सफाई हेतु कार्यरत है तथा उनके घर से कार्य स्थल की दूरी 5 किमी से अधिक है उन्हे उनके आवास के आस पास 5 किमी की रेंज में तैनाती की जाय। जिससे सफाई कार्य प्रभावित न हो।
सभी वार्डो में मानक के अनुरूप सफाई कर्मचारी नियुक्त किये जाय।
नाइट स्वीपिंग का कार्य पर्यवेक्षण में कराया जाय ताकि किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।
सभी वार्डो व विस्तारित क्षेत्रों में कूड़ा/मलवे का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाय तथा इसकी मानिटरिंग का कार्य अपर नगर आयुक्त,नगर जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी,पर्यावरण अभियन्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा सम्बन्धित सफाई निरीक्षक द्वारा करायी जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आक्रोश व्यक्त करते हुये निर्देश दिया गया उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।