महापौर द्वारा शहर दक्षिणी एवं उत्तरी विधानसभा में 3 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया

प्रयागराज । महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा एवं उत्तरी विधानसभा के वार्ड 42 सोहबतियाबाग, वार्ड 47 खलासी लाइन , वार्ड 9 मलाकराज, वार्ड 18 बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, वार्ड 52 प्रयागघाट, वार्ड 50 नई बस्ती के लगभगन 3 करोड़ रुपये की लागत से नव-निर्मित पटरी, नाली, गली एवं सड़को का फीता काट कर उदघाटन किया ।
 (1) 15वाँ वित्त आयोग द्वारा खलासी लाइन में सतीशाह चौराहा से शंकर लाल भार्गव रोड तक पटरी सुधार कार्य ।
(2) खलासी लाइन कीडगंज में अंडर ग्राउंड पाइप व इंटरलॉकिंग का कार्य ।
(3) न्यू रामबाग में यादों हलवाई से ईदगाह मुख्य मार्ग तक आर.सी.सी. नाली एवं गली निर्माण कार्य ।
(4) वार्ड नो ओल्डेस्ट ऑनलाइन से ग्रीन स्वीट शॉप से शिव मंदिर गोल्डन मेडिकल स्टोर होते हुए बलराम सिंह यादव अशोक मिश्रा के घर तक वाल टू वाल सड़क सुधार निर्माण कार्य ।
(5) जॉन 4 वार्ड संख्या 42 अल्लापुर में  रामाधार पाल के मकान से  जयशंकर सिंह के मकान तक नाली, पुलिया एवं गली का सुधार कार्य ।
(6) जौनसार वार्ड नंबर 42 अल्लापुर में पटेल चौराहे से डंडिया रोड तक साइट पटरी, नाली व सड़क का सुधार कार्य ।
(7) जोन 4, जोनल कार्यालय में साइट पटरी, पार्किंग एरिया एप्रोच शेड इंटरलॉकिंग, सीमेंट क्रंक्रीट द्वारा सुधार कार्य ।
(8) जोन 4, वार्ड नंबर 18 में बाघमबारी रोड पर क्रास पुलिया एवं  सत्य प्रकाश मालवीय के घर के पास नाला नाली कवरिंग कार्य ।
(9) अलापुर पुलिस चौकी के पास नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का उदघाटन ।
(10) जोन 4 वार्ड 42 न्यू सोहबतियाबाग में नेता जी मार्ग पर साईं अन्नं भंडार से शांति भवन व लिंक गलियों में हॉटमिक्स प्लांट द्वारा सड़क सुधार कार्य ।
(11) वार्ड 42 भारद्वाज पुरम में अल्लापुर में श्री बी.एल, पाण्डेय के मकान से कृष्णा सदन म.न. 274 तक नाली एवं सड़क का सी.सी. सुधार कार्य ।
(12) वार्ड 52, प्रयागघाट लालजी यादव जी से शिव देवी मकान नंबर 240/12 से जगदीश स्वरूप समर बहादुर यादव से मकान नंबर 247 हीरामणि तिवारी 204, 50/3 होकर जे.एन. तिवारी 227 तक वाल टू वाल सड़क सुधार कार्य ।
(13) वार्ड नंबर 52 के अंतर्गत मकान नंबर 81/17a के पीछे से रेलवे लाइन द्वारा बनाई गई सीसी गली का सुधार कार्य ।
(14) भाग 75 के अंतर्गत बक्सी खुर्द दारागंज में मकान नंबर 28/32 गुलाब देवी से दशाश्वमेध घाट प्रभुघाट किशोरी एवं राजेंद्र पालीवाल की गली का निर्माण कार्य ।
        इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अकीलुर्रह्मान, पार्षद नन्दलाल, पार्षद सोनू सिंह पटेल, नामित पार्षद अल्का श्रीवास्तव, राजेश कुमार निषाद ‘पप्पू’  एवं अनूप मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष अनिल भट्ट, जोनल अधिकारी जोन4 संजय ममगई, मण्डल अध्यक्ष भरत निषाद, अवर अभियंता राम कुमार सक्सेना, अवर अभियंता ब्रजेश यादव,उ मोहम्मद तारिक इम्तियाज, पवन कुमार, सुरेश श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment