प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज उत्तरी विधानसभा एवं दक्षिणी विधानसभा के जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या व्याप्त थी, जिसके निस्तारण हेतु उन क्षेत्रो मे क्रमशः वार्ड नं 62 मालवीय नगर क्षेत्र में मिनी समरसेबल लागत 29.18 लाख रुपये एवं वार्ड 53 न्यू कटरा क्षेत्र में समरसेबल का लागत 39 लाख रुपये से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया ।
इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश द्विवेदी, पार्षद अजय यादव, महाप्रबंधक जलकल हरिश्चन्द्र वाल्मीकि, अधिशाषी अभियंता सौरभ श्रीवास्तव, अवर अभियंता जलकल दीपक कुमार सिंह, सुशील केसरवानी बबलू आदि लोग उपस्थित रहे ।