प्रयागराज । महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने माँ भगवती सेवा संस्थान द्वारा महानगर के गऊघाट,यमुनाघाट पर आयोजित माँ यमुना आरती पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर विधि विधान से माँ यमुना का पूजन अर्चन किया एवं इस अवसर पर 5100 दीपों का दीपदान भी किया।
महापौर ने माँ यमुना से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से सभी का कल्याण हो,सभी के जीवन में सुख,समृद्धि एवं मानवकल्याण की भावना जागृत हो।
इस अवसर पर श्री गऊघाट मौनी बाबा का मंदिर कार्तिक मेला समिति प्रयागराज द्वारा महानगर को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय लोगों को मा.महापौर जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल,प्रदीप कुमार पांडेय,समिति के अध्यक्ष उमेश कनौजिया, संजय गुप्ता,आलोक वैश्य ,महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति गुप्ता,लवकुश केसरवानी, परमानंद वर्मा,सचिन जायसवाल, चुन्नू निषाद,संजय निषाद,बंगाली निषाद,जोनल संजय ममगई,अश्वनी वर्मा, अर्चना विश्वकर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।