महापौर द्वारा पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु लाखों रुपए की लागत से नलकूप की ब्यवस्था की गई

प्रयागराज। महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या व्याप्त थी, जिसके निस्तारण हेतु उन क्षेत्रो मे क्रमशः वार्ड नं 77 मीरगंज के ऊँचामण्डी में एक समरसेबल लागत 9 लाख रुपये, वार्ड 40 मुठ्ठीगंज भाग-1 के काशीराज नगर में बड़ा नलकूप 45.37 लाख रुपए व वार्ड 75 बक्शीखुर्द के जोधवल तेलियरगंज में मिनी नलकूप लागत 20 लाख रुपये से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया । उक्त के अधिष्ठापन से क्षेत्र की लगभग 10000 से अधिक जनता लाभान्वित होगी ।
     इस अवसर पर पार्षद दीपेश यादव, मण्डल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा व किशोरीलाल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति गुप्ता, समाजसेवी अनूप अग्रवाल, महाप्रबंधक जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि, अधिशाषी अभियंता एस. के. वर्मा ,अवर अभियंता दीपक सिंह, अवर अभियंता जलनिगम सुनील बिंद, एडवोकेट नीलम रस्तोगी, ओम जी केसरवानी, महेंद्र केसरवानी, शिवप्रताप केसरवानी, अमरोज केसरवानी, उमेश जायसवाल, संगीता केसरवानी, मुकेश अग्रवाल, सुमित वैश्य, मनमोहन मिश्रा, सत्य जायसवाल, अंकुश चौरसिया, मालती केसरवानी, सचिन जायसवाल, संजय गुप्ता, मकखन केसरवानी , धीरज चौरसिया, शैलजा केसरवानी, स्वेता केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे  ।

Related posts

Leave a Comment