महापौर द्वारा पेयजल की समस्या के निदान हेतु मिनी नलकूप के रिबोर का लोकापर्ण किया गया

प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी  महापौर प्रयागराज द्वारा 15वें वित्त योजना के अन्तर्गत शहर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की समस्या के निदान हेतु लगाये जा रहे मिनी नलकूप के रिबोर का लोकापर्ण  किया गया। इसका खर्चा जलकल विभाग नगर निगम द्वारा  व्यय किया गया ।खुशरूबाग गेट के सामन ,बेनीगंज निकट भगवत चौराहा,जयन्तीपरु साकेत नगर ,राजापुर टी0वी0 टावर के पास नेवादा
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद  रोचक दरबारी, दिग्विजय कुशवाहा,दीपक कुशवाहा,भाष्कर पटेल व अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment