महापौर द्वारा पानी समस्या को दूर करते हुए नलकूप की स्थापना की गई

 नैनी/प्रयागराज। शुक्रवार को महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने नैनी, डांडी क्षेत्र में विगत लंबे समय से पानी की समस्या व्याप्त थी, जिसके निराकरण के लिए जलकल प्रयागराज द्वारा बड़ा नलकूप की स्थापना की गई, जिसमे 49 लाख रुपये का व्यय किया गया । उक्त अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासियों से  महापौर ने कहा पानी धरती की अमूल्य धरोहर है इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है, पानी का सदुपयोग करे, अनावश्यक पानी न बहाए ।
    इस अवसर पर महाप्रबंधक जलकल हरिश्चंद्र बाल्मीकि, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, सेक्टर संयोजक श्याम लाल, मण्डल उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, अमित साहू, दिनेश विश्वकर्मा, नन्दलाल कुशवाहा, अतुल केसरवानी, मनोज साहू , शिवम सक्सेना एवं समस्त क्षेत्रनिवासी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment