प्रयागराज। अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर द्वारा प्रधानमंत्री के जीके नगर आगमन के दृष्टिगत एयरपोर्ट पुराना, नया बमरौली से सभा स्थल पर तक की वीआईपी रोड का निरीक्षण किया गया तथा शहर के विभिन्न चौराहे पर स्थित महापुरुषों की मूर्ति की धुलाई का कार्य किया गया ।
सर्वप्रथम एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर बने डिवाइडर से पटरियों की सफाई एवं एयरपोर्ट से सभा स्थल जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ एवं दीवारों की सफाई पानी छिड़काव के निर्देश पर्यावरण अभियंता को दिए गए ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति बालसन चौराहे हर्षवर्धन मूर्ति, निषाद राज मूर्ति, शंकराचार्य मूर्ति , गौमाता की मूर्ति, एलोपीबाग तथा राणा प्रताप की मूर्ति की धुलाई कर स्प्रिंकलर मशीन द्वारा स्वयं किया गया व गांधी पार्क की सफाई का कार्य किया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष कार्यकारिणी अखिलेश सिंह, पार्षद शिवकुमार, दीपक कुशवाहा, श्रीमती नीलम यादव, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद अनूप मिश्रा, महानगर मंत्री सचिन जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष भरत निषाद, जोनल अधिकारी संजय ममगई, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, अवर अभियंता एसएन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे ।