महापौर द्वारा नगर में चार नए ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया

 प्रयागराज।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प हर घर नल की योजना से संकल्पित महापौर  उमेश चंद्र गणेश केसरवानी  ने प्रयागराज में चार नए ट्यूबवेल का लोकार्पण किया जिसमें चकिया भट्टा मस्जिद के पास, कालिंदीपुरम राधा कुंज, हरवारा मीरापट्टी मलिन बस्ती बस्ती में मिनी नए नलकूप का लोकार्पण किया
इस अवसर पर  वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी, राकेश जैन,पार्षद  गुलाब गुलाब सिंह पटेल पार्षद मयंक यादव, श्रीमती जहाॅ आरा  पार्षद मिथिलेश सिंह  कामिनी कुशवाहा  कौशिकी सिंह पटेल  संजय कुशवाहा   सुरेंद्र यादव   श्याम प्रकाश पांडे ,सनी सिंह  धीरेंद्र केसरवानी, आयुष अग्रहरि ,रुपेश बबलू कुशवाहा ,मनीष केसरवानी  आदि रहे

Related posts

Leave a Comment