महापौर द्वारा देश के पहले केक बैंक को ने दी गई आर्थिक सहायता

प्रयागराज  ।  नगर निगम कार्यालय में महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने प्रयागराज में स्थापित देश के पहले केक बैंक के संचालक मशहूर समाजसेवी पंकज रिजवानी  से भेंट करते हुए ,सेवक राम नाम से खुले इस अनोखे केक बैंक को 10 हज़ार रुपये के धनराशि की सहायता प्रदान की । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी  का कहना है कि बीते कई सालों से पंकज रिजवानी हर समुदाय ,हर धर्म, हर उम्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं और उनको यह कुछ दिन पहले पता चला कि पंकज रिजवानी एक बार फिर कैंसर पेशेंट बच्चों के लिए केक बैंक की स्थापना की है । हालांकि महापौर इस धनराशि को अपने जन्मदिन के मौके पर देना चाहती थी लेकिन किसी कारणवस आज उनको सहायता करने का मौका मिला ।समाजसेवी पंकज रिजवानी कहते हैं कि मेयर द्वारा दी गई सहायता गरीब बच्चों और कैंसर पेशेंट बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।  बीते 18 सालों से पंकज रिजवानी द्वारा की जा रही मानव सेवा से प्रभावित होकर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि वह जल्द ही उनके द्वारा किए कार्यो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएगी और ऐसे निस्वार्थ समाज सेवी को और बढ़ावा मिले उसके लिए भी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ पार्षद अनूप मिश्रा ,अकील उर रहमान, साहिल अरोरा ,नीलम यादव ,दीपक कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment