प्रयागराज । उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर प्रयागराज द्वारा दाधिकान्दों मेला राजापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पार्षद भास्कर,भोला तिवारी, मेला समिति के पदाधिकारी, जिलाधिकारी जोनल अधिकारी नवनीत संखवार ,डा0 महेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी,सतीश कुमार मुख्य अभियन्ता सिविल, संजय कटियार मुख्य अभियन्ता विधुत, कुमार गौरव महाप्रबन्धक जलकल अनिल कुमार मौर्या नगर अभियन्ता, डी0पी0सिंह सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम राजापुर मेला प्रारम्भ स्थल नाला चोक पाया गया। गंगा मेमोरियल के पास सीवर बह रहा पाया गया उक्त सीवर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का बताया गया। मिन्टो रोड से रानी रेवती देवी तक तथा एन0के0मुखर्जी मार्ग पर जगह जगह गडढे पाये गये तथा सम्पूर्ण मेला मार्ग में पटरी क्षतिग्रस्त तथा नीची पायी गयी। सम्पूर्ण मेला मार्ग पर कतिपय स्थानों पर विधुत के बिन्दु बुझे पाये गये। मेला प्रारम्भ स्थल पर स्थित राधा कृष्ण हनुमान मंदिर के सामने विधुत बिन्दु बन्द पाया गया। सम्पूर्ण मेला मार्ग पर दोनों तरफ अतिक्रमण पाया गया। स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थित सब्जी मंडी को कब्रिस्तान के पास शिफ्ट कर दिया जाय वहॉ पर नर्सरी मालिको द्वारा काफी अतिक्रमण कर रखा गया है जिससे आवागमन बाधित रहता है। जैन सप्ताह होने के बावजूद मांस मछली की दुकान खुली पायी गयी। विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेले के दौरान विधुत व पेयजल की व्यवस्था निर्वाध रूप से चालू रखी जाय जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्षो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे मुख्य मार्ग व लिंग मार्ग पर पैच वर्क,समुचित सफाई,चूने का छिड़काव, फागिंग,मार्ग प्रकाश/अस्थाई प्रकाश व्यवस्था,शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर, मोबाईल टायलेट,टूटे सीवर के ढक्कनों के बदलने का कार्य,लीकेज को ठीक करने की व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोक थाम,अतिक्रमण हटाने का कार्य आदि। उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।