न्यायाधीश डा0 गौतम चौधरी द्वारा डा0 विद्याकांत तिवारी को साहित्य महोपाध्याय सम्मान दिया गया
प्रयागराज। आयोजित हिंदी दिवस पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा. गौतम चौधरी द्वारा लापर रत्न डा. विद्याकांत तिवारी को साहित्य महोपाध्याय सम्मान दिया गया। ज्ञातव्य है कि हमारे कोरांव लापर क्षेत्र के चौथे विभूति को हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज द्वारा यह सम्मान दिया गया। जो हमारी संस्था श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति पथरताल कोरांव द्वारा लापर रत्न से सम्मानित हो चुके हैं।सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पथरताल कोरांव में विराजमान हनुमानजी की बहुत बड़ी कृपा है जिनका आशीर्वाद मिलने पर अखिल भारतीय स्तर पर इन विभूतियों को सम्मान मिल रहा है। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी जी को हनुमज्ज्योति पत्रिका का चतुर्दश मयूख भेट करने का मुझे गौरव मिला।