महापौर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता के 75वां वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

प्रयागराज। महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता “नन्दी” के अध्यक्षता में नगर निगम सदन हाल में स्वतंत्रता के 75वाँ वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में गरिमा में रूप से बनाया जा रहा है । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु , नगर निगम परिसर सदन में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है । जिसके क्रम में नगर निगम प्रयागराज द्वारा नगर क्षेत्र के भवनों पर तिरंगा लगाए जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है । उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर निगम सदन हाल में विशेष बैठक आहूत की गई, जिसमें  पार्षदगण, व्यापार मंडल संगठन, समाजसेवी मौजूद रहे । जिसमें स्वतंत्रता के 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयागराज नगर क्षेत्र में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम सफल आयोजन किया जा सके ।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह,  पार्षद आकाश सोनकर, नंदलाल, साहिल अरोरा, जगमोहन गुप्ता, नीलम यादव, रोमा भारतीय, कुसुमलता गुप्ता,  सुनीता श्रीवास्तव, राधा देवी, निक्की कुमारी, शिव कुमार, रमीज अहसन, मो० आज़म, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, सबीना यास्मीन सिद्दीकी, मनोज कुशवाहा, प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सिविल लाइन्स व्यापार मंडल इंदर मध्यान, यूनाइटेड ग्रुप सतपाल गुलाटी, सुलेमसराय व्यापार मण्डल, शाहगंज व्यापार मंडल, राजरूपपुर व्यापार मंडल, ड्रग एसोसिएशन, मशीनरी एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment