प्रयागराज। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र सं0 – 849 / पांच-5-2022, 10 जून 2022 के अनुसार 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक “विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान” संचालित किये जाने के सम्बंध में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर निगम सदन हॉल में महापौर की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राहुल, जिला मलेरिया अधिकारी ए.के. सिंह, डी०एम०सी० यूनिसेफ अमर सिंह एवं पार्षदगण उपस्थित रहें। उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के सम्बंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। बैठक की समाप्ति पर महापौर द्वारा उपस्थित पार्षदों से अपील की गयी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आशा कार्यकर्ती एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक करें।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...