प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज के कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक 18.10.2023 को सदन में प्रस्तावित किये जाने वाले एजण्डा बिन्दु निम्नवत हैं:-
(1) दिनांक 05-07-2023 एवं दिनांक 06-09-2023 को सम्पन्न हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में पारित संकल्पों की सम्पुष्टि ।
(2) खेलो प्रयागराज- ‘महापौर कप‘ का आयोजन जिसमें विभिन्न खेलों यथा- हॅाकी. ऐथलेटिक्स, बालीबॉल, हैण्डबाल, बास्केट बॉल, खो-खो, कबड्डी, लॉन टेनिस, टेनिस, को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजन किया जायेगा जिससे प्रयागराज के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके पर चर्चा।
(3) दशहरा दुर्गापूजा एवं कार्तिक मेले के आयोजन में नगर निगम द्वारा बृहद स्तर पर तैयारी के विषय में चर्चा एवं विकास कार्याे की समीक्षा अब तक की कृत कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी।
(4) विस्तारित क्षेत्रों में प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में परिचर्चा।
(5) प्रयागराज में धार्मिक पर्यटन के विकास हेतु चर्चा एवं पूर्व में सुझाई गयी कई योजनाओं के विषय में तैयारी क्या है? के सम्बन्ध में चर्चा ।
(6) कैंटिल कालोनी की स्थापना के सम्बन्ध में भूमि की उपलब्धता एवं चिन्हाकंन तथा कार्य योजना क्या है।
(7) नगर निगम सदन द्वारा स्वकर निर्धारण की स्वीकृति अवधि 31 अक्टूबर 2023 को बढ़ाकर 31 दिसम्बर, 2023 तक किये जाने हेतु चर्चा ।
(8) गृहकर पर ओ०टी०एस० लागू कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा एवं सदन में प्रस्ताव पारित कराकर शासन को प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में विचार ।
(9) राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन मण्डपम, हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पास से नगर सौन्दर्यीकरण योजना के अन्तर्गत कूड़ा अड्डा स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में विचार ।
(10) दारागंज एवं साउथ मलाका स्थित नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल विद्यालयों के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा ।
(11) आगामी दुर्गापूजा-दशहरा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले को दृष्टिगत रखते हुये नवविस्तारित क्षेत्रों के वाड़ों में 15-15 स्ट्रीट लाईट एवं अन्य वार्डाे में 10-10 स्ट्रीट लाईट उपलब्ध कराये जाने के विषय पर विचार।
(12) ‘प्रयागराज खेल रत्न सम्मान‘‘ः राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रयागराज के खिलाड़ियों को नगर निगम द्वारा निगम के स्थापना दिवस पर निगम परिसर में सम्मानित किये जाने के सम्बन्ध में विचार।
अतिरिक्त प्रस्ताव
(1) शिवसेवक सिंह, वरिष्ठ पार्षद के पत्र दिनांक 10-10-2023 में उल्लिखित प्रस्तावों को महापौर द्वारा कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल किये जाने हेतु आदेशित किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत हैः-
सम्पूर्ण अल्लापुर, सोहबतियाबाग आदि मोहल्ले में व्याप्त पेयजल संकट एवं प्रदूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या का स्थायी निदान कराने का प्रस्ताव।
दशहरा, दुर्गा पूजा आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व वर्षों की भांति दशहरा, दुर्गा पूजा रूट पर पड़ने वाले सभी सड़कों व गलियों का पैच, मरम्मत कार्य बेहतर साफ-सफाई का कार्य मार्ग प्रकाश व्यवस्था आदि आवश्यक कार्याे को समय से पूरा कराने का प्रस्ताव ।
नगर निगम के कार्यकारिणी समिति तथा नगर निगम, सदन के निर्णय के बावजूद नियमानुसार नगर निगम अधिनियम-1959 की धारा-173 उपखण्ड-2 का उल्लंघन करते हुए जलकल विभाग नगर निगम, प्रयागराज द्वारा मनमाने ढंग से जलमूल्य के नाम पर 12.50 प्रतिशत वाटर टैक्स के स्थान पर 48 प्रतिशत 50 प्रतिशत 60 प्रतिशत तक वसूली किये जाने के विषय पर चर्चा
जी०आई०एस० आधारित बढ़े हुए हाउस टैक्स पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण तथा डिमाण्ड बिल तीन दिन के अन्दर न किये जाने के विषय पर चर्चा तथा नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा कामर्शियल / सेमी कामर्शियल भवनों का पुनः गृह मूल्यांकन स्वकर प्रणाली के आधार पर किये।जाने के विषय पर चर्चा।
चन्द्रलोक सिनेमा घर चौराहा तथा अमरदीप हास्पिटल के सामने मुख्य रोड पर स्थित राजर्षि टण्डल मण्डपम 13 कामता प्रसाद कक्कड़ मार्ग प्रयागराज हाल एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण केन्द्र है, वहां पर प्रबुद्धजनों, साहित्यकारों कवियों तथा समाजसेवियों द्वारा गोष्ठियो कवि सम्मेलन व अन्य मीटिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। दक्षिणी विधान सभा के शहरी क्षेत्र में विभिन्न तरह के मीटिंग व आयोजन करने के लिए इतना बड़ा हाल नही है और साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं नगर निगम इलाहाबाद के पूर्व चेयरमैन राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन के नाम से उनके स्मृति में राजर्षि टण्डन मण्डपम् बनाया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं इलाहाबाद नगर निगम के पूर्व चेयरमैन स्व० राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन के नाम से बनाये गये राजर्षि टण्डन के सामने कूड़ा इकट्ठा करना उचित नहीं है। कूड़ा अड्डा को हटाने का प्रस्ताव।