प्रयागराज । नगर निगम कार्यालय के सदन कक्ष में महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के एजेंडे में आगामी नवरात्र, दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहारों के दृष्टिगत महानगर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में मूलभूत सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना, भारी बारिश के कारण जल जमाव व गंदगी की समस्या का त्वरित समाधान तथा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और विभिन्न साज सज्जा के माध्यम से नगर को सुंदर बनाना रहा। नगर निगम प्रयागराज अपने शहरवासियों को हर प्रकार की सुलभ सुविधा उपलब्ध कराने, शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने तथा आप समस्त देवतुल्य नगरवासियों की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है।
बैठक में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग , उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह सभी सम्मानित पार्षदगण, अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।