महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने सपरिवार माँ दुर्गा की पूजन अर्चना की

प्रयागराज । महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’  ने महानवमी के पावन अवसर पर अपने निज आवास(बहादुरगंज) एवं नैनी स्थित अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सपरिवार माँ दुर्गा की पूजन अर्चना की ।
हवनपूजन एवं कन्या-पूजन के उपरांत देवी रूपी कन्याओं को भोजन ग्रहण कराया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पवित्र अवसर पर  महापौर  ने प्रार्थना की कि-‘ शास्त्रों में वर्णित है कि कन्या,देवी माँ का रूप होती हैं, इसीलिए इस पावन अवसर पर देवी रूपी कन्याओं की पूजन कर के संसार के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया जाता है’।
‘माँ दुर्गा की असीम शक्ति और उनकी कृपा दृष्टि संसार के प्रत्येक प्राणी पर हो,सभी के जीवन में सुख तथा समृद्धि का आगमन हो और कष्टों का सदा के लिए अंत हो।
 महापौर  ने सभी नगरवासियों को महानवमी की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment