प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी गरीबो की आजीविका में सुधार हेतु रोजगार मेला का आयोजन “मिशन रोजगार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई और कंपनियों द्वारा चयनित बच्चो को नियुक्ति पत्र, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड का चेक दिया व सभी को अपनी शुभकामनाएं दिया व ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिका सिंह, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, जिला सेवाजन अधिकारी चंद्रकांत सिंह, सहायके प्रबंधक विकास पांडेय अमर सिंह चौधरी,शहर मिशन प्रबन्धक अंशुमन गौड़, सोनम पोपटानी, सुजीत सिंह टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य रवि द्विवेदी, निरंकार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।