भाजपाइयों ने निकाली मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश जन जागरण यात्रा
====================
काकोरी कांड के नायकों को दी गई श्रद्धांजलि
====================
प्रयागराज ।भाजपा मुट्ठीगंज मंडल एवं अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा मुट्ठीगंज हटिया पुलिस बूथ चौराहे पर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर काकोरी कांड के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पर वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, राष्ट्रगान, पंचप्रण संकल्प, करते हुए हाथों में तिरंगा लेकर मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश जन जागरण यात्रा निकली गई इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देकर किया और कहा कि देश की आजादी के लिए अमर क्रांतिकारी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और देश के महापुरुषों ने अपना जीवन पूरा समर्पित कर उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और अब अब हम सब की जिम्मेदारी है महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों को सपनों की पूर्ति के लिए हम विकसित भारत का निर्माण करें इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एक हो चुका है ऐसे में हम सब माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो पंचप्रण लिए हैं उन पंच प्रण को हम भी संकल्प कर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें इस अवसर पर भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला, पूर्व पार्षद विजय वैश्य,कुमार नारायण, पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद सुनीता चोपड़ा, दिनेश सिंह ,बसंत लाल आजाद ने अपने विचार व्यक्त किए
यात्रा में मां भारती की तस्वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों की तस्वीर के साथ तिरंगा लेकर कार्यकर्ता वंदे मातरम भारत माता की जय कारा लगाते रहे यात्रा मुट्ठीगंज, कालीबाड़ी कोठा पारचा राम भवन होते हुए मुट्ठीगंज हटिया पुलिस बूथ पर आकर समाप्त हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने किया संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया एवं संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे
इस अवसर पर वरुण केसरवानी, राजू पाठक, विवेक अग्रवाल, पिंकी जायसवाल, अर्चना केसरवानी,क्षमा दुबे, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, नीरज केसरवानी ,कमलेश केसरवानी, आशीष गुप्ता, रितेश केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल ,सुशील जैन, प्रदीप यादव, सरदार पतिबिंदर सिंह, हरीश मिश्रा,अभिषेक ठाकुर, श्याम जी अग्रवाल,लव कुश केसरवानी, दिलीप केसरवानी नरेंद्र जायसवाल, क्षमा दुबे, मीनू पांडे , एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे