आज दिनांक 24 नवंबर 2023 को महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड श्री बी. एम. अग्रवाल ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज का निरीक्षण किया। साथ ही ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर में आये कॉरपोरेट के अधिकारियों जैसे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ई डी ऍफ़ सी) श्री घनश्याम दास भगवानी, समूह महाप्रबंधक (यातायात और संरक्षा), महाप्रबंधक (यांत्रिक), महाप्रबंधक (विद्युतीय), महाप्रबंधक (एसएंडटी), के साथ सीजीएम/प्रयागराज (पूर्व), जीएम/समन्वयन/प्रयागराज (पश्चिम), सीजीएम/एसएंडटी/प्रयागराज (पूर्व), सीजीएम/ एसएंडटी/प्रयागराज (पश्चिम), अपर महाप्रबंधक/परिचालन और व्यवसाय विकास/प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर और जोनल और मंडल के अधिकारियों के साथ सुरक्षित ट्रेन परिचालन के संबंध में बैठक की।
सर्वप्रथम महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड के आगमन पर स्वागत के पश्चात ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर की कार्य प्रणाली को दिखाया गया। जिसमें सुपरवाइजरी कंट्रोल और डाटा एक्विजिशन सिस्टम (SCADA), डेडिकेटेड फ्रेट इनफॉरमेशन सिस्टम(DFIS), ब्लॉक मैनेजमेंट सिस्टम(BMS), हॉट एक्सेल बॉक्स डिटेक्टर (HABD), मशीन विज़न इनफॉरमेशन सिस्टम(MVIS), जैसे नई तकनीक का उपयोग और निवारक रोकथाम के कार्यकलापों की चर्चा की गई ।
बैठक के दौरान महानिदेशक (संरक्षा) के करकमल से कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु कार्य प्रणाली के पम्फलेट का विमोचन किया गया। साथ ही आने वाले कोहरे के दौरान संरक्षित ट्रेन परिचालन की तैयारी का जायजा लिया गया । इस दौरान वर्तमान में डीएफसी के ट्रेन परिचालन में आ रही चुनौतियों जैसे भारतीय रेल के साथ जगह-जगह में सिंगल लाइन कनेक्शन और सरफेस क्रॉसिंग से निजात पाने हेतु नए रोड ओवर ब्रिज कनेक्शन और फीडर रूट के संभावनाओं के बारे में चर्चा की।
मशीन विज़न इनफॉरमेशन सिस्टम (MVIS) और हॉट एक्सेल बॉक्स डिटेक्टर(HABD) के परफॉर्मेंस के मासिक आंकड़ों को देखकर महानिदेशक (संरक्षा) रेलवे बोर्ड ने संतोष जताया और इन सिस्टम को और भी बेहतर बनाने के सुझाव दिए।
लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर के साइन ऑन और साइन ऑफ सीएमएस (CMS) के बारे में महानिदेशक (संरक्षा) ने चालक दल ऐप्प के साथ-साथ बायोमेट्रिक प्रणाली के भी निर्देश दिए। इसके अलावा संरक्षण विभाग के प्रशासनिक तंत्र को और मजबूत करने और संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए आवश्यक निर्देशों के बारे में चर्चा की।
महानिदेशक (संरक्षा) द्वारा दिए गए निर्देश और सुझाव आने वाले दिनों में डीएफसीसीआईएल में सुरक्षित परिचालक के पथपरदर्शक एवं मार्गदर्शक होंगे । इस अवसर पर चीफ जनरल मैनेजर ईस्ट श्री ओम प्रकाश, जीएम/समन्वयन/प्रयागराज (पश्चिम) श्री देवेंद्र सिंह चीफ जनरल मैनेजर (एसएंडटी) श्री ए. बी. शरण, सीजीएम (एसएंडटी) वेस्ट श्री प्रफुल्ल पांडे और एडिशनल जनरल मैनेजर ऑपरेशन प्रयागराज श्री मन्नू प्रकाश दुबे आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।