प्रयागराज। दरियाबाद रोटी पार्क में आयोजित अतरसुइया वार्ड की बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा के जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार तीव्र गति से चल रही है ऐसे में प्रयागराज के सर्वांगीण विकास के लिए हमें हर वार्ड जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत जरूरी है
बैठक की अध्यक्षता मुट्ठीगंज मंडल के संयोजक अजय अग्रहरि ने किया संचालन सत्येंद्र जायसवाल सत्या ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से, किशोरी लाल, नीरज टंडन रितेश केसरी, गोपाल जी पाठक, आशीष जायसवाल, इंतथासर अहमद मुन्ना , शोएब मलिक, मालती केसरवानी, जमुना द्विवेदी, प्रतीक मालवीय, संदीप जैन, पप्पू केसरवानी, अरुणेंद्र दीक्षित, संदीप कुमार श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ, विक्रम वर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।