प्रयागराज। मंगलवार को सड़क सुरक्षा यातायात पखवाड़े (02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक) के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिला ग्राम चौराहा पर ई रिक्शा चालकों को अपने वाहनों में एच एस आर पी नम्बर प्लेट वा ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनाए रखें और 2025 में होने जा रहे दिव्य और भव्य कुंभ को कैसे और अच्छा बनाया जाए चालक अतिथियों का कैसे स्वागत करेंगे इन चालकों को प्रयागराज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय ने यातायात के नियमों के बारे में बताया ई-रिक्शा चालक अपने आगे रिक्शा में अपना नंबर डिस्प्ले करेंगे जिससे यदि किसी यात्री का सामान छूट जाता है तो उसको मालूम चले कि हमने अमुक रिक्शा से यात्रा की। जिससे यात्री आसानी से अपना समान बात करके प्राप्त कर सके।
महाकुम्भ में यातायात सुचारू रखने के लिए ई रिक्शा चालकों से किया गया संवाद
