महाकुम्भ में पहुंची मिस एशिया का एफटीआर न्यूज एंड फाऊंडेशन ने किया भव्य स्वागत

प्रयागराज। तीर्थंराज की पावन धरती पर इस समय महाकुम्भ का पर्व जोरों पर है | जिसमें सम्मिलित होने देश विदेश से श्रद्धांलुओं के आगमन का ताँता लगा है ।जहाँ पर रविवार को पुण्य की प्रथम डुबकी लगाने को मिस एशिया तानिया मित्तल भी आईं हैं ।उनके आने की खबर से उनके फैन्स का एक बड़ा हुजूम भी देखने को मिला तो वहीं एफटीआर टीम की तरफ से मिस एशिया को किया फाउंडर नूर मोहम्मद खान व उनकी टीम की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित व स्वागत किया गया।एफटीआर टीम से मिस एशिया मिलकर हुई काफी खुश,उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें एफटीआर की तरफ से ट्रॉफी मिली है यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है ।उन्होंने एफटीआर के कार्य को काफ़ी सराह और कहा यह ट्रॉफी उनके लिए यादगार रहेगी महाकुंभ में उन्हें बिल्कुल यूनिक चीज रिप्रेजेंट की गई है,आपको बता दें तानिया मित्तल साल 2018 में तानिया मित्तल ने बड़े संघर्ष कर इंडिया में खुद को रिप्रेजेंट किया। जहाँ पर मिस एशिया 2018 का खिताब जीता। जो की भारत ने 12 साल में पहली बार जीता है। तानिया मित्तल व्यवसाय महिला के साथ-साथ एक मॉडल मोटिवेशन स्पीकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। तानिया मित्तल द्वारा कई अवॉर्ड और सम्मान अभी तक हासिल किये है जिनमे साल 2018 में मिस एशिया 2018 का खिताब। साल 2018 में मिस टूरिज्म यूनिवर्स इंडिया का खिताब हैंडमेड,लव की शुरुवात की,मिस ब्यूटीफुल स्माइल 2018 यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ द इंडिया,आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ़ ग्वालियर 2018 जैसे शामिल रहे ।

Related posts

Leave a Comment