परिक्रमा पर निकला खेल साक्षरता वाहन
महाकुंभ नगर । 7 फरवरी 2025 सनातन धर्म के महासंगम में एक नई बात देखने को मिल रही है। यह है स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ’ संस्था द्वारा खेलों को राष्ट्रधर्म बनाने की अपील। सबसे बड़ी बात यह है कि इस आवाज को उठाने वाले कोई साधु सन्त नहीं है बल्कि भारत के ख्याति प्राप्त स्पोर्ट्स रिसर्चर, युवा डॉ. कनिष्क पाण्डेय हैं। डॉ. कनिष्क सेन्ट स्टीफन्स कॉलेज नई दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। रियॉल मेड्रिड स्कूल ऑफ स्पोर्टस मेनेजमेन्ट स्पेन से एक्जीक्यूटिव एम.बी.ए. तथा देश के विख्यात मेनेजमेन्ट संस्था आई.एम. टी. गाजियाबाद में स्पोर्टर्स रिसर्च सेन्टर के हैड हैं। महाकुम्भप्रयागराज में पहली बार खेलों को राष्ट्र धर्म बनाने के लिए स्पोर्ट्सः ए वे लाइफ संस्था द्वारा खेल साक्षरता शिविर सेक्टर 10 में लगाया गया है। शिविर में युवाओं और बच्चों की भारी
वाहन प्रचार कर रहा है: ‘क’ से कबड्डी, ‘ख’ से खो-खो…
वाहन से प्रचार हो रहा है कि जब बच्चे “ए” फॉर एप्पल और “बी” फॉर बेबी तथा “क” से कबूतर एवं “ख” से खरगोश सीख सकते हैं तो “ए” फॉर आर्चरी और “बी” फॉर बास्केटबाल एवं “क” से कबड्डी एवं “ख” से खो-खो क्यूं नहीं सीख सकते। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी बचपन से जुड़े इसलिए “Know Sport” और “खेल प्रवेशिका” तैयार की गई। खेल साक्षरता प्रचार वाहन से बच्चों में उत्साह और खुशी दिख रही है।
जमघट रहती है। यहाँ उन्हें खेल के फायदों एवं खेल से जुड़ने का संदेश दिया जाता है।
शुक्रवार को खेल साक्षरता प्रचार वाहन को महाकुम्भ क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों के परिक्रमा करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस आयोजन पर पूर्व ओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता अशोक ध्यानचन्द ने बताया कि खेलों को प्रोत्साहन देने एवं खेल को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचा कर राष्ट्र धर्म बनाने के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन एवं प्रचार वाहन संस्था द्वारा की गई एक अभूतपूर्व पहल है।