पेट दर्द की समस्या होने पर पहुंचे थे सेंट्रल हॉस्पिटल
बोले, महाकुम्भ में सीएम योगी ने किया है विश्व स्तरीय इंतजाम
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ मेले के दौरान 105 साल के बाबा राम जाने दास सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे। पेट दर्द की समस्या के चलते एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाबा राम जाने दास पूरी तरह स्वस्थ हैं। जिसके बाद इन्हें रवाना कर दिया गया। बाबा हनुमानगंज फूलपुर के निवासी हैं।
महाकुम्भ मेला में चिकित्सा सुविधाओं के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। डॉक्टर दुबे ने बताया कि सेंट्रल हॉस्पिटल में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की निगरानी लगातार की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत बाबा राम जाने दास जैसे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को सही समय पर उचित चिकित्सा सहायता मिल पाई।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाबा राम जाने दास को मेला स्थल से घर के लिए रवाना कर दिया गया। जाने से पहले उन्होंने महाकुम्भ में विश्व स्तरीय चिकित्सा इंतजाम के लिए सीएम योगी और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।