महाकुंभ नगर । महाकुंभ 2025 में 29 जनवरी महापर्व मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई ।इस घटना से संतों में व्यापक रूप में शोक व्याप्त है सभी अखाड़ा परिषद ने आमुख घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की इसी क्रम में अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर बाल योगी स्वामी प्रगट नाथ महाराज (पंजाब) जी के द्वारा मृत आत्माओं की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन यज्ञ का आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे सेक्टर 17 पश्चिम पटरी संगम लोअर मार्ग महाकुंभ प्रयागराज में किया जा रहा है अतः इस यज्ञ में सभी सम्मानित साधु संत श्रद्धालु जनप्रतिनिधि से शामिल होने के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से निवेदन किया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रगट नाथ महाराज ने कहा मृतक पुण्य आत्मा की शांति हेतु जो कि साधु संत श्रद्धालु आम जन के रुप घटना का शिकार हुए उनको श्रद्धांजलि देने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हम बाल्मीकि रामायण से सभी परिचित हैं और महर्षि वाल्मीकि ने द्वारा रचित ग्रंथ ही हमारी आस्था श्रद्धा और प्रभु श्री राम के आदर्श पर चलने की सीख देता है।हम इसको अन्य अखाड़े की तरह मान्यता दिलाने के लिए भी संघर्षरत हैं।अरैल घाट पर बाल्मीकि समाज के लोगों को आमंत्रित कर वहां विराजमान महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित वहां एक बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे सभी लोगों को जानकारी होसके।