महाकुंभ में 5 लाख नि:शुल्क चश्मे का होगा वितरण : के.पी. सिंह

प्रयागराज। कमेटी के अध्यक्ष के पी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि प्रयाग में गंगा तट पर नेत्र रोगियों की जांच, चश्मा व ऑपरेशन सब फ्री में गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ-2025 आयोजित होने जा रहा है। इसमें लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना शासन स्तर पर की गई हैं। 2019 के कुंभ की तर्ज पर ही इस बार भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यापक स्तर पर ‘नेत्र कुम्भ नेत्र चिकित्सा महायज्ञ की तैयारी है। यहां पर नेत्र रोगियों की जांच, चश्मा व ऑपरेशन सब फ्री में होगा। नेत्र महाकुंभ 12 जनवरी से मेला क्षेत्र में शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक प्रतिदिन चलता रहेगा। इसमें नेत्र संबंधित समस्याओं से ग्रसित लोग आ सकते हैं और यहां पूरी व्यवस्था निशुल्क होगी।
सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे भारत में लगभग 5 करोड़ विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन हैं। इन दिव्यांगजन में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक दृष्टि से संबंधित दिव्यांग हैं। जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में लोग आंख की रोशनी खो देते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए यह नेत्र कुंभ आयोजित होने जा रहा है। इसमें सहयोग करने वाली संस्थाओं में सक्षम’ द हंस फाउंडेशन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन’ भाऊराव देवरस न्यास रज्जू भैया सेवा न्यास’, ‘नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन’ रणछोड़दास बापू चैरिटेबिल ,वात्सल्य हॉस्पिटल ग्रुप की डायरेक्टर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल इस आयोजन की मीडिया समन्वयक बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यह हमारा तीसरा आयोजन है। इस आयोजन में विशेष बात यह है कि नेत्र कुंभ के साथ-साथ व उसके बाद भी लगभग 50,000 से अधिक लोगों के नेत्र संबंधित विभिन्न प्रकार के निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उनके स्थायी निवास स्थान के निकटतम नेत्र चिकित्सालय में करवाने की व्यवस्था की गई है।”

Related posts

Leave a Comment