महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए उमरे महिला कल्याण संगठन मुख्यालय तत्पर

प्रयागराज । स्पन्दन क्लब, सूबेदारगंज में उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी महोदया और संगठन की सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती नीलम कुमार एवं श्री शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि टीम के सदस्य श्री गोपाल आर्य, डॉ अमित पाण्डेय को हरित कुंभ के लिए कुल 226 स्टील के प्लेट और 226 कपड़े के बैग सौंपे गये।
समाज को किसी भी बुराई से मुक्त कराने में कई हाथों की जरूरत होती है। इस हरित कुंभ में महिला कल्याण संगठन और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि टीम के संयुक्त प्रयास से हम इस मुकाम पर पहुॅच रहे है, कि प्लास्टिक मुक्त हरित कुंभ का सपना पूरा किया जा सके। ये प्लेट और बैग स्टेशन क्षेत्र और संगम परिसर में आने वाले श्रद्वालुओं को वितरित किये जायेंगे।
पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त समाज चलाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रयागराज महाकुंभ में भी प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो। प्रयागराज आने वाले भोजन-प्रसादी या पानी पीने के लिये पारंपरिक रीति अपनायें और प्लास्टिक का उपयोग ना करें।
इस अवसर पर थाली वितरण में प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल की महिला संगठन ने सहयोग किया।

Related posts

Leave a Comment