प्रयागराज । महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में प्राइमरी कक्षाओं का वार्षिक क्रीडा दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर सम्मानित अतिथि इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन लाल बिहारी काला विद्यालय की सचिव महोदया डॉक्टर कृष्णा गुप्ता , कोषाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता , निदेशक यशवर्धन गुप्ता श्रीमती रेखा वैद्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पोना डे, पतंजलि समूह के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।
गार्ड ऑफ ऑनर के द्वारा आयोजन स्थल पर प्रस्थान के पश्चात विद्यालय के गरिमामयी ध्वज को फहराने, रिवन कटिंग, गुब्बारे उड़ाकर और मशाल जलाकर विधिवत खेलों के शुभारंभ की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथि का स्वागत करते हुए सचिव महोदया ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृतिस्वरुप तुलसी का पौधा भेंट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पांना डे ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्वागत संबोधन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं के स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा एक के नन्हे मुन्ने . बच्चों ने जहाँ दौड़ के माध्यम से अपने शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया वहीं एक और खुशियां बिखेरने के गुण भी बताए तो कक्षा दो के छात्रों ने फन रेस द्वारा विद्यालय के लिए तैयार होने के तरीके दिखाए। कक्षा दो एवं तीन के विद्यार्थियों ने बिगव्योर के माध्यम से चकाचौंध की मनोरम झांकी प्रस्तुति। इस अवसर पर बैलून रेस, पासिंग द बॉल, स्टेप ऑफ ओन, हुलाहूप तथा ड्रॉप सी नोट आदि विविधतापूर्ण दौड प्रतियोगिताओं ने आनंदित किया एवं चुस्ती फुर्ती की जीवन में उपादेयता को भी सिद्ध
किया। कक्षा चार एवं पांच के विद्यार्थियों ने इिल के माध्यम से भारत की उपलब्धियों से परिचित कराया। सब पढ़े सब बढ़े की भावना को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में सर्वशिक्षा विद्यालय की स्थापना की गयी है। सर्वशिक्षा के बच्चों ने भी दौड़ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिलायें स्वावलम्बी बनें आत्म निर्भर हो इस उद्देश्य को लेकर विद्यालय में संचालित महिला स्वावलम्बन केन्द्र की महिलाओं ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं के पश्चात सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार एवं शील्ड वितरित किए तथा विद्यार्थियों के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए जीवन में खेल कूद के महत्व की चर्चा की और बताया कि हमें पूरी ईमानदारी के साथ खेलों को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए क्योंकि खेलों के द्वारा ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है और हम अपने व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास कर सकते हैं। विद्यालय की सचिव डॉ० कृष्णा गुप्ता जी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के जोश और उत्साह की मुरी मुरी प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग के बिना कोई भी कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न नहीं हो सकता। प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती वैशाखी घोष ने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।