प्रयागराज । विशेष शिविर को अंतरराष्ट्रीय योगा विशेषज्ञ मोनिका सिंह के योग प्रशिक्षण से प्रारंभ हुआ। मुख्य वक्ता डॉ हेमलता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर सीएमपी पीजी कॉलेज प्रयागराज थी। डॉक्टर पंत ने मशरूम के औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए बताया कि यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। इसमें शर्करा का वह अंश नहीं होता है जो मधुमेह उत्पन्न करें। मशरूम त्वचा रोगों के निदान हेतु भी लाभदायक है। मशरूम का उत्पादन बहुत आसान है। यह खेती बिना खेत का व्यवसाय है सरकार मशरूम उत्पादन हेतु अनुदान भी देती है। यह पर्यावरण मित्र खेती है। आज का दूसरा व्याख्यान कार्यक्रम अधिकारी एस पी यादव द्वारा हुआ। जिसमें डॉ यादव ने बताया कि मृदा एवं पर्यावरण को संरक्षित करके ही आगे की पीढ़ियों को खाने एवं रहने को सुव्यवस्थित किया जा सकता है ।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कीन प्रथम इकाई के सेवक स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाए साउथ मलाका में एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने नार्थ मलाका में स्वच्छता अभियान चलाया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...