मलाइका अरोड़ा इनदिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहीं हैं। वैसे दोनों साथ हैं, इसका खुलासा इस जोड़े ने अभी तक नहीं किया है। फैंस को अर्जुन, मलाइका के सेम लोकेशन की तस्वीरें देख आखिरकार पता चल ही गया। वैसे मालदीव से मलाइका ने बिकिनी में अपनी अब तक की सबसे बोल्ड फोटो शेयर की है।
बिकिनी में दिए हॉट पोज
सोशल मीडिया पर अपने हॉट पोज के कारण सेंसेशन बन चुकी मलाइका टू-पीस में रेत में लेटी हॉट लुक्स दे रहीं हैं। अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही मलाइका किसी मरमेड जैसी लग रहीं हैं। मलाइका ने अपने बालों को बन बनाया हुआ है और गले में नेकलेस पहने हुए दिख रही हैं, जो उनके लुक कम्प्लीट कर रहा है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।अर्जुन और मलाइका दोनों ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी, रिसॉर्ट और सी बीच की अलग-अलग फोटोज शेयर कर रहे हैं। नहीं बताने के बावजूद इनकी फोटो स्टोरीज से फैन को पता चल गया कि दोनों साथ गए हैं। अर्जुन ने रिसॉर्ट में एक शेड के नीचे बैठे हुए अपनी ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘जब हॉलीडे पर वो आपको फोन स्क्रॉल करते हुए कैच कर ले’।वहीं मलाइका अलग-अलग आउटफिट्स में अपनी चिलिंग की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्रिंटेड व्हाइट टॉप में धूप में पोज देते हुए सनलाइट सेल्फी शेयर की। इसके तुरंत बाद, मलाइका ने जिम वियर में अपनी एक तस्वीर साझा की, जिससे पता चलता है कि उन्होंने अपने जीम वर्कआउट रूटीन से ब्रेक नहीं लिया। कुछ घंटों बाद, मलाइका ने अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए बिकिनी में फोटो शेयर की।