महंत श्री हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी के द्वारा शुभारंभ किया गया रामलीला का मंचन
====================
प्रयागराज ।
महंत श्री हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी अतर सुईया के द्वारा पजावा रामलीला कमेटी के प्रांगण में रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने महाराजा पुरुषोत्तम श्रीराम और भ्राता लखन जी की आरती कर रामलीला मंचन का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उन्होंने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि महंत हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी प्रभु श्री राम जी का जीवन चरित्र रामलीला और दशहरे के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का जीवन समाज के लिए अनुक्ररणीय एवं आदर्श है और मानव को सफल जीवन जीने का संदेश देता है और कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी का जीवन चरित्र अगर इस देश की संस्कृति से निकाल दिया जाए तो हमारी संस्कृति और भारत मृत हो जाएगा क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र ही भारत की प्राण वायु है और भारत देश की राष्ट्रीयता और उत्कर्ष है जिसे कुछ राष्ट्रद्रोही प्रवृत्ति के लोग समाप्त करने का सपना देख रहे हैं ऐसी आसुरी शक्तियों को हमें हनुमान बनकर उनका पतन करना होगा राम राज्य की स्थापना में प्रभु श्री राम का आदर्श हमें अपनाना होगा
उद्घाटन के साथ ही लाइट एंड साउंड के माध्यम से रामलीला का मंचन किया गया
इस अवसर पर गिरी बाबा, राम जी केसरवानी, मोहन जी टंडन अमिताभ टंडन,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे ,राजेश केसरवानी, रईस चंद्र शुक्ला, मनोज मिश्रा, शुभम मालवीय, सचिन गुप्ता, रामजी मालवीय, राजेश मेहरोत्रा,प्रवीण मालवीय, ज्ञानेश्वर शुक्ला, एवं कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे