मर्दापुर गांव में हुए उपचुनाव में 47 मतों से विजई हुई मीरा देवी।

प्रयागराज । हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सैदाबाद विकासखंड क्षेत्र के मर्दापुर गांव में ग्राम प्रधान के हुए उपचुनाव में मीरा देवी पत्नी रणजीत कुमार 47 मतों से विजई हुई।
मर्दापुर गांव में 2021 में हुए पंचायत के चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर अनुसूचित जाति की सीट पर चुनाव लड़कर चुनाव जीती रीता देवी पत्नी महेंद्र कुमार बिंद के खिलाफ गांव के ही रणजीत कुमार कबाड़ी ने एसडीएम कोर्ट में चैलेंज कर दिया था जिसको लेकर उपजिलाधिकारी हंडिया के न्यायालय में 15 महीने तक सुनवाई चला और तहसीलदार हंडिया के द्वारा रीता देवी पत्नी महेंद्र कुमार बिंद का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र खारिज किया गया जिसके बाद मर्दापुर गांव में 4 अगस्त को पुनः उपचुनाव हुआ और 5 अगस्त को कड़ी सुरक्षा के बीच सैदाबाद ब्लॉक में मतगणना कराई गई मतगणना स्थल पर एसडीएम हंडिया रमेश कुमार मौर्य सीओ हंडिया भीम कुमार गौतम व थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे मय फोर्स मौजूद रहे।  जिसमें मीरा देवी पत्नी रणजीत कुमार 47 मतों से विजई हुई।

Related posts

Leave a Comment