प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में सभी जोनल कार्यालयों में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को जोनल कार्यालय जोन 03 कटरा के मम्फोर्डगंज में 04 भवनों पर गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग/कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित थी। जिसमें दो भवनों द्वारा सम्पूर्ण भुगतान किया गया तथा एक भवन द्वारा आंशिक भुगतान किया गया। भवन संख्या 76/4 स्टैनली रोड पर बकाया धनराशि भुगतान न करने की स्थिति में कर अधीक्षक एवं वसूली टीम द्वारा भवन को सीज करने की कार्यवाही की गयी। कटरा क्षेत्र में अन्य बडे़ बकायेदारों वार्ड 53 व वार्ड 20, से अभियान द्वारा गृहकर में वसूली गयी धनराशि रू-04.37 लाख की गयी। इसी प्रकार सभी जोनल कार्यालयों में बडे़ बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग/कुर्की की कार्यवाही के दौरान वसूली टीम द्वारा प्राप्त कुल धनराशि रू0-36.58 लाख की गृहकर वसूलयावी की गयी।
जोनल कार्यालय 03 कटरा में गृहकर के बडे बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया इस दौरान राजस्व निरीक्षक श्रीमती मोनिका रस्तोगी, राजस्व निरीक्षक अमित कुमार एवं नगर निगम प्रर्वतन दल के सदस्य कार्यवाही में शामिल रहे।