31 जुलाई को सुबह 11 बजें प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे
यमुनापार “मन की बात” कार्यक्रम के जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी बनाएं गए
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री का 91 वाँ संस्करण होगा। “मन की बात” कार्यक्रम के पूर्व वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने सभी ज़िले के संयोजकों के संग वर्चुअल बैठक के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा “मन की बात” प्रेरणादायक और आत्मसात करने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम है। इसे समूहों के साथ सार्वजनिक रूप से बूथों एवं शक्ति केन्द्रों पर सुनना है। सांसद,विधायक,ब्लाक प्रमुख, प्रदेश, क्षेत्र,जिला,मंडल व मोर्चा प्रकोष्ठ एवं विभाग वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ मे सुनकर बूथ समितियों संग चर्चा करना है। शोशल मीडिया में पोस्ट करना सुनिश्चित करें।
यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने “मन की बात” कार्यक्रम का जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल,अजीत प्रताप सिंह व जिला संयोजक नमामि गंगे अमरेश तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी है