कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधायक असीम अरुण सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर की शरण में पहुुंचे और परिवार संग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वह इतनी शक्ति दें कि वह लोक कल्याण के लिए जनता के काम आएं और क्षेत्र का भरपूर विकास करने में योगदान कर सकें।
सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक असीम अरुण पत्नी ज्योत्सना और बेटे अमन के साथ शुक्रवार की शाम सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर के दरबार में पहुंचे। उन्होंने प्रसाद चढ़ाया और भगवान भोलेनाथ को दंडवत प्रणाम किया। मंदिर के पुजारी पं.मथुरा प्रसाद त्रिवेदी ने विजय तिलक किया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने बताया कि बाबा गौरीशंकर की इच्छा से ही वह सदर विधानसभा और जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे। कोई भी कार्य भगवान की इच्छा के बिना नहीं पूरा हो सकता है।प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम बाबा गौरीशंकर का आशीर्वाद लिया था और मनोकामना की थी। आज उनकी मनोकामना पूरी हो गई है। शाम को वह परिवार के संग पतित पावनी के महादेवी घाट पर पहुंचे और मां गंगा की आरती उतार कर लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मां गंगा सभी को पवित्र कर देती है तो लोगों को अपने विचार भी मां गंगा की तरह पवित्र रखने चाहिए, तभी समाज का कल्याण होगा। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।